शराबी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा…

बलरामपुर. शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरीनलेटा में पुत्र ने अपने ही पिता को लकड़ी के बेंत से मारकर हत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है मामूली बात पर आरोपी ने शराब के नशे में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी बुलचु को अपने पिता सोनसाय का घर में बैठना पसंद नहीं था और वह उसे बार-बार काम करने को कहता था, वारदात के दिन भी इसी बात को लेकर अपने पिता से विवाद किया और बात इतना बढ़ गया कि आरोपी ने शराब के नशे में लकड़ी से अपने पिता के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था फिलहाल पुलिस ने इसमें अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.