मृत महिला हुई जिन्दा.? भू-माफिओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों मृत साबित कर जमीन हड़पी…न्याय के लिए पहुची SP कार्यालय…

राजेश सोनी

सूरजपुर. जिले में इन दिनों जमीन दलालो के हौसले सातवे आसमान में है जिन्दा को मृत तो मरे हुए को जिन्दा कर बड़े बड़े कारनामा करने में लगे हुए है उनके इस काम में राजस्व अमला सहित पुलिस का साथ हो तो नामुनकिन को ठीक किया जा सकता है फ़िलहाल लटोरी तहसील के ग्राम गंगापुर मे जीवित वृद्ध महिला को मृत कर ग्राम पंचायत में फर्जी ग्राम पंचायत प्रस्ताव बना कर पंचायत प्रतिनिधिओ के द्वारा बनाकर जमीन को हड़प लिया गया है यह पूरी घटना भुइली पति स्व०जयराम के साथ हुई. उसे पंचायत प्रतिनिधिओ ने मृत बताकर उसका जमीन को वहां का सरपंच के भाई के नाम पर करवा लिया गया.ज्ञात होने पर उसने एसडीएम कार्यालय सूरजपुर में केस दायर किया गया था. जिसमें भुइली पति जयराम का डिग्री हुई है और अनुविभागीय अधिकारी का डिग्री हुई आदेश को लटोरी तहसील कार्यालय में जमा किया गया है उसके बाद भी अभी भी जमीन भुइली को नहीं मिल पाया है. भू माफियाओं ने कई प्रकार का मानसिक प्रताड़ित कर उस वृद्ध भुइली को घर से बेघर कर गांव से भगा दिया था. किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने पर आज वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंसाफ की गुहार ले कर पहुची. दिए गए शिकायत में षड्यंत्रकारियो के नाम है जिन पर अपराध दर्ज न्याय की गुहार लगाई है उम्र के इस पड़ाव में वृद्ध भुइली न्याय मिलता है की नहीं.? वैसे तो आज कल वृद्ध डेस्क की स्थापना थानों में की गई है और उनसे बड़े आत्मीय से उनकी समस्याओ का निदान करने का दावा किया जा रहा है.