सरगुजा. भारत फाइनेंस इन्कुलजन लिमिटेड बैक में कलेक्शन किये गये लाखो की रकम से 2 लाख रूपये को चोरी छिपे गबन करने के मामले में बैंक का कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेल दिया है. पूरा मामला इस तरह है भारत फाइनेंस इन्कुलजन लिमिटेड बैक लखनपुर में 4,65,565 रूपये का क्लेशन हुआ था जिसे कैशियर ने बैक के लॉकर में रखा गया था 03 दिसम्बर को लॉकर खोला गया तो उसमें 2 लाख रुपये कम था जबकि लॉकर में कोई तोड़ फोड़ नही हुआ था। चाभी से खोलकर पैसा निकाला गया था। बैंक कर्मचारियो से पूछताछ कर जांच पड़ताल करने पर पूर्व कैशियर राजेश साहू के उपर संदेह हुआ क्योकि पूर्व में महिला समुह के सदस्यो को पैसा वितरण न कर अपने पास रख लिया था. पुरे मामले की शिकायत पर पुलिस ने धारा 454,379,381 के तहत अपराध दर्ज कर संदेही राजेश साहू को घेराबंदी कर पकड़ कड़ाई से पुछताछ किया गया जो अपराध की घटना घटित करना स्वीकार किया. आरोपी राजेश साहू आ० श्री गणपत लाल साहू उम्र 25 साल मोईडीह वार्ड नंबर 10 थाना शक्ति जिला शक्ति छ0ग0 ने चोरी गये रकम को घर में रखना बताया जिसके निशान देही पर चोरी गये नगदी रकम 200000/ रूपये बरामद कर आरोपी राजेश साहू को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अलरिक लड़का, सउनि अरूण गुप्ता, प्र०आर० नरेन्द्र जागड़े, प्र०आर० अनिल कामरे, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जानकी प्रसाद राजवाड़े, अमरेश दास, सक्रिय रहे