नदी मछली मारने गया युवक की हुई मौत…

उदयपुर. ग्राम केसमा में रेण नदी मछली मारने गया युवक हादसा का शिकार हो गया. बताया जा रहा कि ग्राम केसमा निवासी राजनाथ 21 वर्ष दोपहर दो बजे बिजली खंभा से तार जोड़ते समय कटे हुए तरंगित तार से चिपककर नदी में गिर गया और और एक घंटा तक पानी में औंधे मुंह पड़ा रहा. उसका साथी घटना के दौरान करीब था उसी की सूचना पर परिजन पहुचकर ग्रामीणों की सहायता से नदी से निकाले तब तक युवक की सांसे चल रही थी. परिजनों ने 108 को फोन कर किया लेकिन देर से आने पर युवक को शाम को 7 बजे करीब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया. तब तक युवक की सांसे थम चुकी थी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है घटना की जानकारी उदयपुर पुलिस व कैदमा चौकी में दी गई है.