बिहारपुर . जिले के दूरस्थ अंचल क्षेत्र में हाथियों का आतंक बरकरार है बीती रात बिहारपुर क्षेत्र के रसौकी गांव में 8 हाथियों का दल पहुचकर 2 ग्रामिणों के आशियाने का उजाड डाला तो वही घर में रखें अनाज को खा कर चट कर गये.. दरअसल सूरजपुर जिले में हाथियों की समस्याओ से ग्रामीणों को कोई राहत, निजात नही मिल रहा है, अलग अलग दल में बटे हाथियों ने ग्रामीणों के खेत बाडी घर पर कहर ढा रहे है तो वही कई ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुके है.जिससे परेशान ग्रामीण अपने जान माल की सुरक्षा की खातिर तार करंट का उपयोग कर रहे है जो हाथियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है. जिससे कई हाथियों की जान भी जा चुकी है.बीती रात बिहारपुर चांदनी क्षेत्र के रसौकी गांव में 8 हाथियों का दल पहुचकर ग्रामीण राम सिंह के घर पर घावा बोल दिया परिजन जान बचाकर भागने में सफल रहे तो वही घर को तोडकर रखे धान पान अनाज को हाथियों ने आहार बनाकर ग्रामीण को बेघर कर दिया…कुछ दुरी पर दुबराज का घर था वहा भी हाथी पहुचकर घर तोडते हुये रखे अनाज को चट कर दिये. जाते जाते हाथियों ने सुमेश्वर सिंह के खलिहान में पड़ा धान को आहार बनाकर चट करते समीप के जंगल चले गये.गांव के जनप्रतिनिधियों ने बताया जब भी हाथी गांव में आकर आतंक मचाते है जिसकी सूचना देने पर संबंधित विभाग वहाँ पहुचना तो दूर फोन भी बंद कर देते है 2 महीने से ग्रामीण परेशान हलकान है विभाग किसी तरह की कोई मदद नही कर रहा।
