अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस की जानकारी न देने पर शिक्षक अवैतनिक…

सूरजपुर.   कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी किया गया था, परन्तु कारण बताओ पत्र का जबाब न देने की दशा में जिला शिक्षा अधिकारी ने श्रीमती सुमित्रा मेहता शिक्षक मा.शां. नवापारा सरहरी, प्रमोद कुमार टोप्पो सहा. शि. कोडाकुपारा नवाडीह, गो. हारुन खान प्राशा नवापारा, चन्द्रधन सिंह प्रा.शा. चिटकापारा, हेमन्त कुमार प्रा.शा. नवापारा सीतार विकासखण्ड प्रतापपुर एवं समय लाल यादव प्रा.शा. केशवपुर, राकेश सिंह प्रा.शा. माझापारा विकासखण्ड रामानुजनगर को अवैतनिक किया गया हैं।