“जहां जाना है जाओ” जो करना है करो” नेता गिरी करोगे कर लो” तहसील कार्यालय में हंगामा.. भाजपा नेत्री बिफरी…

राजेश सोनी

सूरजपुर. सूरजपुर के तहसीलदार जिस प्रकार से आम जनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए प्रतीत हुए. उसके विरोध में और स्वयं आवेदक के रूप में खड़ी भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह न्याय की गुहार लगाने पर भी तहसीलदार के अनमोल कथन ” जहां जाना है जाओ जो करना है करो नेता गिरी करोगे कर लो “जैसा मैं करूंगा वैसा होगा. इतना सुनते ही भाजपा नेत्री बिफरी कर दी तहसील कार्यालय का घेराव आखिर में उच्च अधिकारियों द्वारा समझाइस पर तहसीलदार को अपनी गलती स्वीकार करनी पड़ी. पूरा मामला इस तरह है. सुनवाई की नियत तारीख से एक दिन पहले अतिक्रमण जमीदोंज कर दिए जाने के मामले को लेकर आज यहां भाजपा की महिला नेत्री ने को नेतागिरी सिखा रहे तहसीलदार को भारी पड गया. तहसीलदार के बोल बच्चन से भाजपा नेत्री कार्यालय गेट पर धरने में बैठ गई. तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारे लगे एनएच पर जमकर हंगामा हुआ, सड़क जाम की स्थिति बनी रही।हालांकि बाद में अपर कलेक्टर की पहल पर मामला शांत हुआ।

बगैर पक्ष लिए कार्यवाही..

बताया गया है कि इस मामले को लेकर अतिक्रमणकारियो को नोटिस दिया गया था जिन्हें जबाव देने के लिए आज की तारीख मुक़र्रर की गई थी।इसी नियत तारीख में जबाव लेकर आज जब भाजपा नेत्री तहसीलदार के पास पहुँची तो उन्हें बताया कि प्रकरण का निपटारा कर दिया गया है। इससे मामला बिगड़ गया तहसीलदार व भाजपा नेत्री के बीच नोकझोंक हो गई इससे खफा भाजपा नेत्री तहसील गेट के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गई और नारेबाजी करने लगी। देखते देखते तहसील गेट पर मजमा लग गया और माहौल बन गया। भाजपा नेत्री का आरोप है कि उनका बगैर पक्ष लिए प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर रहा है साथ ही उनसे अपमानजनक व्यवहार भी किया गया उन्होंने भृष्टाचार का भी आरोप लगाया।