सूरजपुर भैयाथान में आज बैढन मध्यप्रदेश से आने वाली बिना दस्तावेज के पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1834 में 20 कट्टी चावल, 24 कटट्टी महुआ, 4कट्टी सांवा पकड़ा गया। तहसीलदार भैयाथान ओपी सिंह के द्वारा जप्त कर झिलमिली थाना के सुपुर्द किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन मालिक का नाम सदानन्द शाह है पिकअप चालक श्याम सुन्दर पनिका जोगियानी से सुबह 5 से चला था एवं 9 को मैयाधान में पकड़ा गया जिसके पास कोई कागजात नहीं है गौरतलब है कि जिले में धान खरीदी तेजी से किया जा रहा है एवं सीमावर्ती एवं बाहर राज्यों से आने वाले अवैध परिवहन पर निरंतर निगरानी कर अवैध तरीके से परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।