जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर रमकोला में 8 दिसंबर को…

सूरजपुर .  8 दिसंबर 2022 को प्रतापपुर ब्लॉक के सुदूर क्षेत्र रमकोला मे  जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में  विभाग द्वारा संचालित शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विभिन्न मांगो एवं समस्याओं, शिकायतों का सुनवाई कर निराकरण किया जाएगा। साथ ही रमकोला के आस-पास के गांव का भी निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं का अवलोकन करेंगे। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुख को शिविर स्थल में पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू होकर विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।