पिता ने डाटा तो भाग कर पहुच गई उत्तरप्रदेश के जौनपुर…

सूरजपुर. जिले की पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहत तथा गुम बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने के लिए विशेष अभियान चला रही हैं इसी कड़ी में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक युवती को उत्तरप्रदेश से दस्तयाब करने में सफलता हासिल किया है। माता पिता के डाट से नाराज युवती बिना बताये घर से गायब हो गई. पुलिस को सुचना देने पर गुम इंसान दर्ज की गई. पुरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहा 30 सितंबर को 19 वर्षीय युवती को किसी कारणो उसके माता पिता ने डांट फटकार लगाई. युवती इतनी नाराज हुई की वह अपने सहेली की मदद से उत्तरप्रदेश के जिला जौनपुर पहुच गई वहा सहेली के साथ रहकर वही के स्थानिय दुकान में काम करने लगी. गुम इंसान की जांच में जुटी पुलिस ने युवती का नई तकनीक की मदद से पुरा ब्योरा निकाल कर उसकी स्थिति जानी, उसके बाद पुलिस की दो सदस्यी दल महिला प्रधान आरक्षक संतोषी गिरी, आरक्षक लक्ष्मीनारायण मिर्रे ने उत्तरप्रदेश के जौनपुर पहुचकर थाना मछलीशहर पुलिस के मदद से युवती को बरामद कर विधिवत कार्यवाही कर परिजनो को सौप दिया है.