यूनिसेफ ने किया युवा साथी फाउंडेशन का सम्मान…

रायपुर. यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला (CCRO) द्वारा संचालित विश्व बाल दिवस 2022 सप्ताह में जिला सूरजपुर में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु शायाजी होटल रायपुर में छत्तीसगढ़ के यूनिसेफ प्रमुख जाब जकारिया जी के द्वारा संस्था को सम्मानित किया गया। संस्था सचिव रजनीश गर्ग ने बताया की यह सम्मान संस्था की पूरी टीम के द्वारा किया गया सामूहिक प्रयास का परिणाम है। यूनिसेफ द्वारा विश्व बाल दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में बच्चों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमे जिला सूरजपुर हेतु यूवा साथी फाउंडेशन का चयन किया गया संस्था द्वारा जिले में उक्त अवसर पर गो ब्लू खेल कूद टेक ओवर सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाद बाल सभा एवम अन्य गतिविधियों में मध्यम से 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक बाल उत्सव मनाया गया. गो ब्लू गतिविधी में ग्राम स्तर पर नीली दीवाल कर बच्चो से संबंधित सलोगन लिखा गया । खेल कूद गतिविधि में बच्चो के पारंपरिक खेल जैसे पिट्ठूल गोटी खोखो चमच दौड़ मेढ़क दौड़ एबीसी दौड़ बोरा दौड़ कब्बड़ी कंचे रस्साकसी एवम अन्य खेलो की स्पर्धा में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। टेक ओवर गतिविधि में बच्चो को कही शिक्षक कही सरपंच कही अविभावक जैसे भूमिका में अपनी अभिवक्ति को दिखाने का अवसर मिला मुख्य रूप से मुस्कान अग्रवाल जो जिला पंचायत सीईओ के रूप में अपनी जिज्ञासा बताई और एक पंचायत का भ्रमण कर शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे मे समझा इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर सुश्री लीना कोशम जी ने विशेष सहयोग दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य गीत संगीत आदि गतिविधियां संचालित की गई।संवाद कार्यक्रम में बच्चे जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से क्या चाहते हैं पर चर्चा की गई।बाल सभा में मुख्य रूप से जीपीडीपी के अंतर्गत बच्चो और महिलाओं से संबंधित किन योजनाओं और अवसक्ताओ को शामिल किया जाना चाहिए इस कार्यक्रम के दौरान बाल सभा आयोजित कर ग्राम विकास योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करी गई। उक्त अवसर पर यूवा साथी फाउंडेशन से अनीता गर्ग, अफरोज खान, सीता सिंह, पूर्णिमा राजवाड़े, अंशु, विजय साहू, तरुन साहू,  अंजू ,दुर्गा, श्वेता देवांगन, सविता, आरती, ममता, बीमा, कलावती, किरण, उर्मिला, अनीता, सुशीला, जानकी, योगेश्वरी का सहारानीय योगदान रहा।