वन विभाग की टीम ने पकड़ा 50 नग साल चिरान से लोड पिकप…

वाहन राजसात हेतु की जा रही  कार्रवाई

सुरजपुर. जिले के विकासखंड ओड़गी के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध  लकड़ी का परिवहन करते तस्करों को पकड़ा है। लकड़ी के अवैध  परिवहन की सूचना पर वन अमला द्वारा पीछा कर लकड़ी से लदे पिकअप को कुदरगढ़ चौक के समीप पकड़ा गया। बताया गया है कि वन विभाग की टीम ने जिन लकड़ी तस्करों को पकड़ा है उनके नाम गौरीशंकर रामकृपाल ग्राम  इन्दरपुर व  मनोज कुमार सोभाई उचडीह शामिल हैं जो  पिकअप वाहन से चम्पाझर के जंगल में इधर उधर तक-झाक कर रहे थे। जिसकी सूचना  वनपरिक्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता को मिली सूचना पर उन्होंने तत्काल तस्करों को पकड़ने  टीम गठित किया गया। बताया गया कि अवैध रूप से 52 नग साल लकड़ी जिसकी कीमत 50 हजार रुपए तथा पिकअप क्र सीजी 29 एई 2811 जो तकरीबन 7 लाख 32  हजार रुपए की है को जप्त कर कार्रवाई की गई। मामले में छग वन उपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) एवं छग वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम (3) के तहत कार्यवाही की गई। जब्त की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य वाहन व ईमारती लकड़ी सहित लगभग 7. 84 लाख  है। उक्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। कार्रवाई में  समीम खान, रमेश कुमार, संतोष झा, पारसनाथ सिंह, हरिशंकर उइके, सोहन राम, बलराम मराबी, कौलेश्वर तिर्की, वीरेन्द्र तिर्की एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।