छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम के व्यवस्था हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त…

सूरजपुर.  आगामी 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। निर्देश के परिपालन में जिला सूरजपुर के समस्त 51 उपार्जन केन्द्रों के लिए नियुक्त नोडल ,सहायक नोडल अधिकारियों को 17 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित कर शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रचार-प्रसार, सभी कार्यक्रम स्थलों पर आयोजन हेतु बैनर, पोस्टर, दिवाल लेखन, संदेश हेतु प्रसारण व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रातः 11.00 बजे राज्य की जनता के नाम संदेश दिया जाएगा जिसके प्रसारण करने की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी, विडियोग्राफी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने हेतु आदेशित किया गया है।