सूरजपुर. 14 की रात्रि में महान-1 ओसीएम बंद खदान वर्कशॉप स्टोर में हरगोविन्द सिंह के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने की वारदात में शामिल 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भटगांव पुलिस ने धारा 457, 294, 506, 336, 323, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व कर एक आरोपी रमेश राजवाड़े को गिरफ्तार किया था साथ ही अन्य आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार दबिश दे रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर घटना में संलिप्त आरोपी सुरेन्द्र राजवाड़े पिता रामकिशुन उम्र 22 वर्ष एवं गायत्री प्रसाद सोनपाकर पिता सुखदेव सोनपाकर उम्र 22 वर्ष निवासी कपसरा, थाना भटगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।