जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने मजबूर…जिम्मेदारो को अनहोनी का इंतजार…

बेमेतरा. अच्छी शिक्षा, अच्छा स्कूल के दावा को खोखला साबित करती सेमरिया गांव का स्कूल। जर्जर भवन में पढ़ाई कर रहे है बच्चे। बेमेतरा जिला अंतर्गत साजा विधानसभा क्षेत्र में स्थित सेमरिया गांव के प्राथमिक स्कूल का है। जहाँ विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने मजबूर है। स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि स्कूल भवन जर्जर हो चूका है। छत के हिस्से से प्लास्टर टुकड़ा टुकड़ा गिर रहा है। बाहर छज्जा भी गिर रहा है। इन समस्याओ को लेकर संकुल के माध्यम से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दिया जा चूका है इसके बावजूद सभी आखे बंद किये हुए है क्या अप्रिय घटना होने का इन्तजार है.