मंत्री के चहेते ने पत्रकार के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी…शिकायत पर अब तक FIR नहीं…

राजेश सोनी

सरगुजा. प्रदेश में क्या हालात है किसी से छिपा नहीं गुंडे मावली का आतंक आये दिन देखने को मिलते रहता है सरगुजा में अपराधियों के हौसले सातवे आसमान में है तभी तो एक मंत्री के करीबी ने प्रमुख न्यूज़ चैनल के पत्रकार को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया गया. किसके संरंक्षण में गुंडे बदमाश खुले आम गुंडागर्दी मचा रहे यह सब जानते है. सत्ता मद में मदहोश मंत्री नेताओ का जुबान बहक गया. सरगुजा अम्बिकापुर के तेजतर्रार पत्रकार सुशील कुमार बखला जो 16 दिसम्बर को ग्राम चिरगा में ग्रामीणों के द्वारा एल्यूमिना रिफाईनरी प्रा० लिमिटेड के विरोध में की जा रही प्रदर्शन का मीडिया कवरेज कर रहा खबर बना रहा था तभी समय 5 बजकर 17 मिनट पर मो० नं० 7000514323 से फोन कर गाली गलौज कर जान से धमकी दिया गया यह कोई और नहीं मोहम्मद इरफान सिद्दीकी है. वहा लौटते समय दरिमा मोड के पास ईरफान सिद्दीकी रोक कर पुनः जान से मारने की धमकी देते हुये जातिगत गली गलौज की. अजाक थाने में शिकायत में बताया कि इरफान सिद्दीकी जो काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और कांग्रेस का नेता है के द्वारा मुझे जान से मरवा दिया जायेगा या मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित किया जा सकता है। चूंकि मैं अपनी रिपोटिंग के कार्य के लिए अलग-अलग गाव में, शहरों में जाता रहता हूं मोहम्मद इरफान सिद्दीकी के द्वारा मेरे साथ किसी के भी माध्यम से कोई भी घटना कारित किया जा सकता है। पत्रकार ने बताया कि मोहम्मद इरफान सिद्दीकी के द्वारा लगातार कई जगहों पर सार्वजनिक रूप से जातिगत गाली गलौज देकर मुझे अपमानित किया गया है एवं कई बार जान से मारने की भी धमकी दी गई है इसी क्रम में दिनांक 16/12/2022 को समय 5 बजकर 17 मिनट बजे के माध्यम से उक्त घटना की पुर्नावृत्ति की गई है। जिसकी रिकार्डिंग मोबाईल में सुरक्षित है। फिलहाल पुरे मामले की शिकायत अजाक थाने में की गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की है.

पत्रकार के साथ गली गलौज जान से मारने की घटना पर पत्रकारो में आक्रोश है अपराध दर्ज नहीं करने पर पत्रकारों ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की बात कही है.

मंत्री के साथ मोहम्मद इरफान सिद्दीकी