रेहर खदान से केबल चोरी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर. 21 अक्टूबर को रेहर भूमिगत खदान के 1 नंबर इंकलाईन से फ्लेक्सिबल पीव्हीसी कॉपर केबल 30 मीटर की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ 2 आरोपी लगे थे जबकि एक आरोपी फरार था. फरार आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबीर की सुचना पर फरार आरोपी राजा यादव 27 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी, थाना चिरमिरी जिला कोरिया को पकड़ा गया जिसके निशानदेही पर चोरी का 10 मीटर तांबा का तार कीमत 7 हजार रूपये का बरामद कर गिरफ्तार किया गया।