प्रसव पीडा से तडपते महिला कई किलोमीटर पैदल तय करना पड़ा इसके उपरांत ही उसे वाहन नसीब हुई..जिला अस्पताल का लिफ्ट एक माह से खराब….
राजेश सोनी
सूरजपुर. जिले के दूरस्थ क्षेत्रो में स्वास्थ व्यव्स्था का हाल बेहाल है जिला प्रशासन के तमाम दावो के बीच व्यव्स्था में सुधार नही देखने को मिल रहा…जिले के कई जगहों पर एम्बुलेंस की सुविधा नही मिलती..परिजन खाट पर ढोकर अस्पताल ले जा रहे है. पहला मामला लूलह गांव का है जहाँ प्रसव पीडा से तडपते महिला कैलोबाई 22 वर्ष को वाहन सुविधा नही मिलने पर परिजन खाट में ढोकर कई किलोमीटर लाया गया इसके बाद ही उसे एम्बुलेंस मिली जिसे लेकर बिहारपुर स्वास्थ केन्द्र लाया गया..एक दिन उपचार करने के बाद उसे सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया जहाँ से मेडिकल कालेज रेफर दिया गया. जहाँ उसने एक बच्ची को जन्म दिया. दूसरा मामला बैजनपाठ का है जहाँ प्रसव पीडा से तडपते महिला ऋतु यादव 25 वर्ष को वाहन सुविधा नही मिलने पर उसे कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा..इसके उपरांत ही उसे 108 वाहन नसीब हुई जिसे बिहारपुर स्वास्थ केन्द्र ले जाने के बाद उसे सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.परिजनों ने बताया वाहन के लिए फोन किये पर वे घाट पहाड़ होने के वजह असमर्थ जताते हुए खोहिर गांव तक पहुचने को कहा.इसके बाद वहां पहुचने पर एम्बुलेंस मिली.

उपस्वास्थ्य केंद्र रहता है बंद…
2 दर्जन से अधिक गांव के बीच महुली उप स्वास्थ्य केंद्र है जिसमे कई स्वास्थ कर्मचारी कागजो में पदस्थ है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है ग्रामीणों ने बताया महुली उपस्वास्थ्य केंद्र अधिकांश बंद रहता है एक नर्स है जो प्रतापपुर से आना जाना करती है सप्ताह में एक दिन खोलती है.
जिला अस्पताल का लिफ्ट एक माह से खराब….
जिला मुख्यालय के महिला शिशु अस्पताल की लिफ्ट एक माह से खराब पड़ा हुआ है जिससे मरीजो के साथ स्वास्थ कर्मियों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों का ध्यान नही रहा.
इस पूरे मामले में मुख्य जिला चिकित्साधिकारी में बताया कि कमियां दूर की जा रही है महुली उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य में अपग्रेड किया जाएगा साथ ही दूरस्थ अंचलों में बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था बनाई जा रही है अस्पताल की लिफ्ट जल्दी ही ठीक करा लिया जाएगा, लिफ्ट मेंटेनेंस करने वालो से बात की जा रही है -डॉ0 आर एस सिंह,मुख्य जिला चिकित्साधिकारी सूरजपुर
