राजेश सोनी
सरगुजा. पत्रकार को जातिसूचक गाली देने, जूठन चाटने वाले पत्रकार के साथ जान से मारने की धमकी देने के मामले में कांग्रेस नेता मोहम्मद इरफान सिद्दीकी के खिलाफ 294, 506, 341 सहित अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरा मामला 16 दिसम्बर का है जब ग्राम चिरगा में ग्रामीणों के द्वारा एल्यूमिना रिफाईनरी प्रा० लिमिटेड के विरोध में की जा रही प्रदर्शन का मीडिया कवरेज पत्रकार सुशील कुमार बखला खबर बना रहे थे तभी शाम को उसके पास इस 7000514323 से फोन कर गाली गलौज कर जान से धमकी दिया गया यह कोई और नहीं मोहम्मद इरफान सिद्दीकी था. उसके उपरांत वहा लौटते समय दरिमा मोड के पास ईरफान सिद्दीकी रोक कर पुनः जान से मारने की धमकी देते हुये जातिगत गली गलौज की थी. जिसकी अजाक थाने में शिकायत कर बताया कि इरफान सिद्दीकी जो काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और कांग्रेस का नेता है के द्वारा मुझे जान से मरवा दिया जायेगा या मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित किया जा सकता है। फिलहाल पुरे मामले की शिकायत पर अजाक थाने में कांग्रेस नेता मोहम्मद इरफान सिद्दीकी के खिलाफ 294, 506, 341 सहित अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है बहरहाल पत्रकार के साथ गली गलौज जान से मारने की घटना पर पत्रकारो में आक्रोश है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं पर प्रदेश सहित अन्य जिलो के पत्रकार अंबिकापुर पहुचकर एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है.