सूरजपुर. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के जारी परिपत्र के द्वारा नगरपालिकाओं के निर्वाचन हेतु पार्षद पद के लिए निर्वाचन व्यय सीमा का प्रावधान किये जाने के फलस्वरूप नगर पंचायत प्रेमनगर के उप निर्वाचन 2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन अनिल कुमार बारी, जिला कोषालय अधिकारी सूरजपुर को नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय शाखा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर के पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन में नगर पंचायत प्रेमनगर उप निर्वाचन 2022 व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु एक पृथक व्यवस्था के लिए निकाय नगर पंचायत प्रेमनगर, वार्ड क्रमांक 12 हेतु प्रभारी अधिकारी दशरथ प्रसाद सोनी, लेखा अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अनुप सिदार लेखापाल कार्यालय जनपद पंचायत रामानुजनगर, सहायक लिपिक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर रफायल लकड़ा सहायक ग्रेड 02 कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया जाता है। रिटर्रिंग आफिसर निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के कार्य संपादन हेतु अपने कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए कम्प्यूटर की व्यवस्था स्थानीय स्तर करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।