जांजगीर चाम्पा. जिले के जैन समाज ने झारखड सरकार के फैसला के विरोध मे प्रदर्शन किया है दुकाने प्रतिष्ठान बंद कर मौन जुलुस निकाला और कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है. जैन समाज के लोगों के कहा की जैन समाज जा प्रमुख तीर्थंकर समवेत शिखर को झारखण्ड सरकार और केंद्र सरकार ने पर्यटन क्षेत्र के रूप मे घोषित कर जैन समाज के आस्था के साथ खिलवाड किया है. सरकार के इस फैसले सें जैन समाज के आस्था पर चोट पहुंची है, उन्होंने कहा की संवेत शिखर सें हैँ समाज के कई धर्म गुरूओ ने समाधी ली है जिसके कारण उस स्थान को समाज के लोग विशेष आस्था के साथ पूजते है और वहा की मिट्टी को पूजनीय मानते है अगर उस स्थान मे पर्यटक जाएंगे तो प्रदूषित होगा और समाज की आस्था के साथ हमेशा खिलवाड़ होगा इस लिए सरकार संवेत शिखर को जैन समाज की आस्था के रूप मे ही रखे और पर्यटन के क्षेत्र मे बढ़ावा नहीं देने की मांग की है.