सूरजपुर. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण योजना वर्ष 2008 से संचालित है। इस वर्ग के युवाओं को पंजीकृत वाहन चालन प्रशिक्षण संस्था शासकीय आई.टी.आई से हैवी तथा लाइट मोटर वेहिकल चालक का प्रशिक्षण प्रदान कर लाईसेंस के साथ स्वरोजगार कराना है। प्रशिक्षत की सामान्य अहर्ता एवं शर्ते इस प्रकार है- अभ्यर्थी को न्यूनतम कक्षा आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग का, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा शासन द्वारा गरीबी रेखा की सूची वर्ष 2002 में शामिल परिवार का होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जो वाहन चालक प्रशिक्षण के लिए इच्छुक एवं नियमानुसार अहर्ता पूर्ण करते है वे अभ्यर्थी पांच दिवस के भीतर आवेदन पत्र भरकर इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि अभ्यर्थियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके।