सूरजपुर. भटगांव पुलिस ने 4 क्विंटल चोरी का कबाड़ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तेलगांव चौक के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकवाया उसमे तलाशी लेने पर लोहे का कबाड़ लोड़ मिला, पिकअप वाहन चालक रामानंद सोनी पिता सुरेन्द्र सोनी 26 वर्ष निवासी इंद्रा कालोनी भटगांव से कबाड़ खरीदी बिक्री करने का दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तत नहीं किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि सीएचपी खदान भटगांव से लोहे का कबाड़ चोरी कर परिहवन किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर लोहे का कबाड़ 4 क्विंटल सहित पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
7 thoughts on “4 क्विंटल चोरी का कबाड़ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार…”
Comments are closed.