सूरजपुर:-शनिवार को शहर के भैयाथान रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का 35वा वार्षिक उत्सव काफी धूमधाम से संपन्न हुआ. गौरतलब है की नगर में इस विद्यालय की शुरुआत सन 1984 में शहर के केतका रोड स्थित राजकुमार लकड़ी मिल कैंपस से हुई और उसके बाद सन 1998 में नगर के भैयाथान रोड स्थित दुल्ही तालाब के समीप ढाई एकड़ की भूमि पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अपना खुद का भवन बनकर तैयार हुआ इसके बाद सन् 1998 से यह विद्यालय अपने खुद की बिल्डिंग के साथ पूर्ण अस्तित्व में आया. सन 1984 में 75 बच्चों से प्रारंभ हुए इस विद्यालय ने आज 967 छात्र-छात्राओं के साथ भव्य आकार ले लिया है. इस विद्यालय में 40 शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यरत है यह विद्यालय कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित है. वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया. जिसके बाद विद्यालय के प्राचार्य कैलाश यादव ने मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का परिचय दिया. जिसके बाद विद्यालय की छात्रा निगार बानो ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. रिया चौबे ने अपने लक्ष्य विषय पर विचार व्यक्त किए. तो वही इस विद्यालय की छात्रा श्रीजल गुप्ता ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस वार्षिक उत्सव में 44 कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें गरबा नृत्य, राजस्थानी नृत्य और कत्थक के साथ 31 नृत्यो की अलग-अलग प्रस्तुति, 5 अलग-अलग देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति, 2 विषयो पर संदेश पूर्ण नाटक की प्रस्तुति के साथ गरिमापूर्ण वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ.
अंधविश्वास पर आधारित नाटक रहा आकर्षण का केंद्र
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा लगभग 1 माह की जी तोड़ तैयारियों के बाद अंधविश्वास और मोबाइल का दुष्परिणाम विषय पर शानदार नाटक की प्रस्तुति दी गई जो इस पूरे वार्षिक उत्सव के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा.

विद्यालय के इन भैया बहनों ने दी प्रस्तुति
जितेंद्र दुबे, निगार बानो, रिया चौबे, अनामिका साहू, श्रीजल गुप्ता, अंशु, अरुण, उदय, सिद्धि सोनी, अंजलि, गीतांजलि, खुशी केसरी, कृतिका, आदिति, साक्षी, अंशिका, श्रेया सोनी, आदिति, रम्या, परी गर्ग, रिया, मनय, कमला, दीपिका, माही, श्रुति, संध्या, सीमा, अंजना, रितेश कुशवाहा, सत्यप्रकाश सोनवानी, निहिरा किशोर, अनुष्का साहू, प्रणिता एवं साथियों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के व्यवस्थापक भीमसेन अग्रवाल, अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, जगदीश यादव संभागीय समन्वयक सरस्वती शिक्षा संस्थान, प्रबंधन समिति के सदस्य आर के शुक्ला, हरिदास अग्रवाल, भोला प्रसाद अग्रवाल, अनिल गोयल, वेद प्रकाश जैन, मुकेश गर्ग, राजेश मिश्रा मंचासीन रहे.कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य कैलाश यादव, आचार्य मुकेश पोद्दार, दीदी शोभा निगम, आचार्य संजय राजवाड़े, दीदी सुनीता यादव, आचार्य अनिल गुप्ता, अनिल मिश्रा, आफताब आलम, शिवराम सिंह, दीदी बबीता सिंह, सरोज यादव, आचार्य राकेश निगम, वीरेंद्र वर्मा सहित काफी संख्या में विद्यालय के आचार्य, दीदीजी व अभिभावकगण उपस्थित रहे. गौरतलब है कि नगर के वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल विद्यालय को प्रारंभ करने से लेकर आज पर्यन्त तक संचालन करने में अहम भूमिका निभाते आ रहे है.