मलेशिया देश की प्रतिनिधि स्वाति और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल के फाउंडर चेयरमैन आकांछा के हाथो मिला पृथ्वी रत्न अवार्ड… गोवा में दिनाक 21जनवरी को अदभुत भारत,सम्पन्न भारत, आत्म निर्भर भारत, के तहत इंटरनेशनल कांफ्रेंस एव अवार्ड सेरेमनी का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा अवार्ड्स एंड कांफ्रेंस 2023 के कार्यक्रम में दिया गया पृथ्वी रत्न अवार्ड, गोवा के पार्क रेगिस होटल में हुवा कार्यक्रम का आयोजन…
सूरजपुर. गोवा में दिनाक 21जनवरी को अदभुत भारत,सम्पन्न भारत, आत्म निर्भर भारत, के तहत इंटरनेशनल कांफ्रेंस एव अवार्ड सेरेमनी 2023 का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा किया गया था उक्त कार्यक्रम में भारत देश में करप्शन के विरुद्ध आवाज उठाने वाले और समाज में करप्शन और मानव अधिकार के छेत्र में कार्य करने वालो से नमीनेशन मंगाया गया था , जिसमे अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता डी के सोनी के द्वारा भी सरगुजा सहित छत्तीस गढ़ में करप्शन और मानव अधिकार के हित में किए गए कार्यों का ब्योरा भेजा गया था, जिसमे इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के सलेक्शन कमेटी के द्वारा डी के सोनी के द्वारा करप्शन के विरुद्ध किए गए कार्यों को सराहा गया तथा उनका नाम पृथ्वी रत्न अवार्ड के लिए भेजा गया, तथा अवार्ड लेने हेतु गोवा में आमंत्रित किया गया,,गोवा में देश के कई राज्यों से लोगो को अलग अलग श्रेणी में अवार्ड हेतु चयन किया गया था जिसमे डी के सोनी को मलेशिया देश की प्रतिनिधि स्वाति और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल के फाउंडर चेयरमैन आकांछा जी के हाथो पृथ्वी रत्न अवार्ड 2023 दिया गया .उक्त कार्यक्रम गोवा के पार्क रेगिस होटल में सम्पन्न हुवा जिसमे इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल के चेयरमैन श्री बी पी सिंह, हरीश मखीजा, वेद प्रकाश सिंह, तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
उक्त हेतु प्राप्त होने से डीके सोनी को अवार्ड मिलने से परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है , तथा सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ का नाम इंटरनेशन लेबल तक करप्शन के विरुद्ध कार्य करने के संबध में ले जाया जा रहा है. डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे करप्शन के विरुद्ध और मानवाधिकार के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढाता है और भविष्य में आगे और तेज गति से करप्शन और मानवाधिकार के कार्यों को किया जाएगा.