बेल जंप कर फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा…

सूरजपुर. बेल जंप कर फरार चल रहे 3 आरोपियों को चौकी उमेश्वरपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर धरदबोचा है। पकड़े गए आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी बेल जम्प के गिरफ्तारी वारंटों को तामील करने के निर्देश दिए थे। जिस पर चौकी उमेश्वरपुर पुलिस ने बेल जम्प आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी बुधमान बरगाह निवासी उमेश्वरपुर, एलियस एक्का व चमन एक्का निवासी ग्राम सलका को पकड़ते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया है।