सूरजपुर. 20 दिसम्बर को ग्राम जगरनाथपुर निवासी इत्रीलाल रात्रि में घरेलू बात को लेकर अपने लड़के को डांट रहा था उसी दौरान पड़ोसी सुरेश कुजूर वहां पहुंचा और झगड़ा विवाद क्यों कर रहे हो बोलते हुए डांटने लगा तब प्रार्थी के द्वारा घर की बात पर बीच में न आने की बात कहने पर सुरेश आवेश में आकर ईट के टुकड़े को उठाकर इत्रीलाल के सिर में मारकर चोट पहुंचाया। रिपोर्ट पर चौकी खड़गवा में धारा 294, 506, 323 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया बाद में सिर में गंभीर चोट लगना पाए जाने पर धारा 307 लगाई गई। जिस पर चौकी खड़गवां पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी सुरेश कुजूर पिता रंझू राम उम्र 36 वर्ष ग्राम जगरनाथपुर, चैकी खड़गवा को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरे मामले 11 जुलाई का है जब ग्राम चंदरपुर के महेन्द्र कुजूर रात्रि 9 बजे दरवाजा खरीदकर अपने घर आया उसी समय महेश कुजूर, प्रकाश व आकाश कुजूर अपने घर के दरवाजा के सामने खड़ा होकर शासकीय कब्जे की भूमि का हिस्सा बंटवारा की बात को लेकर जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौज करने लगे और टांगी, सब्बल से इसे, प्रताप कुजूर व भाई रजिन्दर को मारपीट कर चोट पहुंचाए। रिपोर्ट पर 294, 506, 323, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले में प्रताप कुजूर को सिर में गंभीर चोट लगना पाए जाने पर धारा 307 जोड़ी गई। मामले में चौकी खड़गवां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी महेश कुजूर पिता सोमारू राम उम्र 50 वर्ष, प्रकाश कुजूर पिता महेश कुजूर उम्र 25 वर्ष व आकाश कुजूर पिता महेश कुजूर उम्र 23 वर्ष निवासी चंदरपुर को पकड़ा और आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।