प्रतापपुर घटिया सड़क निर्माण से लोगो मे भारी ,,,?

सचिन तायल

एक लेयर बिछा कर सड़क का होता हुआ निर्माण

*सूरजपुर प्रतापपुर मुख्य नगर प्रतापपुर में पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क एवं डामरीकरण में भारी भ्रष्टाचार अनियमितता बरती जा रही है वहीं सड़क निर्माण में मापदंड के अनुरूप कार्य किया जा रहा है वहीं पर इस डामरीकरण में शासन के निर्धारित नियमों का अवहेलना करते हुए डामरीकरण में सिक्स एमएम के जगह 10 एमएम 12 एमएम की गिट्टी डामर मिक्स प्लांट से लाकर बिछाई जा रही है वही डामर में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है ज्ञात हो कि विगत दिनों से सड़क निर्माण इन दिनों नगर में पीडब्ल्यूडी विभाग सूरजपुर के द्वारा बनाई जा रही है वर्षों बाद सड़क निर्माण किया गया लेकिन घटिया सामग्री के वजह से बनते के साथ सड़क पर दरार उत्पन हो रही है जिससे सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही गई है वही प्रतापपुर नगर वासियों ने इस घटिया निर्माण से लोगो मे आक्रोश है चर्चा आम हो गई है कई करोड़ की लागत से बनने वाली है सड़क अधिकारियों के एवं ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जिस सड़क की सुधार के साथ में जांच किया जाना अति आवश्यक है जहां लंबे समय के बाद सड़क निर्माण हो रही हैं वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी मोटी लेनदेन कर ठेकेदार से उक्त सड़क को भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैंl

वर्षो के बाद लोगो ने सड़क निर्माण से लगा था कि धूल मिट्टी से छुटकारा मिलेगा पर सड़क की गुडवक्ता से तो नही लगता है कि सड़क कुछ दिन चलेगी भी आनन फानन में लीपा पोती कर दिन रात में काम कर एक ही दिन में सड़क कंप्लीट कर दी

इस विषय में प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम से चर्चा करने पर उन्होंने कहाँ गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से बात करती हूं एवं भ्रष्टाचार अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही होगी