सूरजपुर. छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन 30 जनवरी को हुआ जिसमें खेल एंव युवा कल्याण विभाग के मंत्री श्री उमेश पटेल ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह वितरित किए। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि रायपुर के साइंस काॅलेज परिसर में तीन दिनों तक चले युवा महोत्सव में 38 विधाओं में प्रदेश भर के 2300 प्रतिभागियों ने अपनी कला, और हुनर का प्रदर्षन किया जिसमें सबसे ज्यादा 350 प्रतिभागी सूरजपुर जिले से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए। सूरजपुर जिले से प्राप्त स्थान युवा महोत्सव में पारम्पारिक वेशभूषा 15 से 40 में बिन्दिया राजवाड़े प्रथम, बांसुरी वादन में 40 से ऊपर में पुष्पेंद्र कोसरिया प्रथम, हारमोनियम वादन में 15 से 40 में हेमन्त कुमार यादव द्वितीय सुआ नृत्य 15 से 40 में तृतीय, करमा 15 से 40 में तृतीय, कबड्डी महिला 40 से उपर तृतीय, कबड्डी पुरुष 15 से 40 में तृतीय, 40 से उपर खो-खो पुरूष तृतीय, चाॅदनी राजवाडे़ 15 से 40 भौरा में तृतीय, गौरी सिंह 15 से 40 फुगडी में तृतीय, मृदगंम वादन 40 से उपर में अमृत तृतीय, गिटार वादन 15 से 40 शेख आसिफ तृतीय, रहे। कुल 12 पुस्कार प्राप्त किये, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जीतेन्द्र मुदलियार, छ.ग.सिधी अकादमी के संचालक अशोक पंजवानी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का और संचालक श्रेता श्रीवास्तव सिन्हा भी समापन समारोह में शामिल हुए।