पत्नी की हत्या करने वाले पति गिरफ्तार…

सूरजपुर. पत्नी की हत्या करने वाले पति को लटोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है पूरा मामला सोमवार रात् की है जब गाँव के रहने वाले प्राणसाय ने आपसी विवाद पर अपनी पत्नी को टांगा से मारकर हत्या कर दिया जिस पर पुलिस ने धारा 302, 323 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी प्राणसाय राजवाड़े उर्फ प्रानसाय पिता स्व. शिवशंकर राजवाड़े 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि संबंध बनाने से इंकार करने पर क्रोध में आकर पत्नी की टांगा से मारकर हत्या कर दिया। फिलहाल आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर लिया गया है.