सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर शिक्षक ने की छात्रों की पिटाई…

कांकेर. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के छोटे बेठिया आदिवासी प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास में छात्रों की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया हैं । दरअसल 26 जनवरी को बसंतपंचमी के अवसर पर बेठिया शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में माता सरस्वती के पूजा का आयोजन किया गया था और इस आयोजन हेतु प्रति छात्र से 100 रुपये का चंदा निर्धारित किया गया था साथ ही कक्षा ग्यारहवीं के सीनियर छात्रों द्वारा शेष कक्षा के छात्रों को निर्देशित किया गया कि “जो पूजा का चंदा नही देगा वो पूजा में नही आएगा” । परंतु आर्थिक रूप से पिछड़े बालक छात्रावास के बच्चे जब निर्धारित चंदा नहीं दे पाए तो वे पूजा में उपस्थित नही हुए जिसके चलते अगले ही दिन शिक्षक द्वारा 100 रुपये पूजा का चंदा न देने वाले छात्रों को प्रार्थना लाइन से बाहर निकलने को कहा गया और वापस उन्हें स्कूल से छात्रावास भेज दिया गया । अगले दिन जब छात्रावास के कुछ बच्चे प्रार्थना लाइन में नही पहुँचे तो शिक्षक उन्हें लेने छात्रावास पहुँचे इस दौरान शिक्षक द्वारा छात्रावास के छात्र की जिन्होंने 100 रुपये पूजा का चंदा नही दिया था उनकी डंडे से पिटाई की गयी । छात्रों का कहना है कि डंडे के टूटते तक उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी हैं । इस मामले में प्रभारी अधीक्षक कुछ भी कहने से बचते नज़र आये । अब देखना ये लाज़मी होगा कि उक्त घटना की कब तक निष्पक्षीय जाँच हो पाती है और कब तक दोषियों पर कार्यवाही होती हैं ।