शिकायत को लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे खरीददार…..अपनी शिकायत को लेकर लगातार तीन दिन तक भटक रहे पीड़ित…..जिले में पहला मामला बैंक के द्वारा नकली सोना बेचने का आया सामने…..आखिर बैंक में नकली सोना आया कहां से….. बैंक है जिम्मेदार या बैंक के द्वारा प्रशिक्षण करने वाले सोना है जिम्मेदार…..
बेमेतरा. जिला के एक बैंक से सोना खरीदने के दौरान ठगी का शिकार होने वाले मीना अग्रवाल महिला सिटी कोतवाली बेमेतरा पहुंच शिकायत दर्ज कराई है उनका कहना है कि ऑनलाइन खरीदी के दौरान आईसीआईसीआई बैंक से 4 लाख 75 हजार का सोना खरीदी की गई। सोना खरीदने के बाद सोने को जब जांच किया तो सोना नकली था। इसकी शिकायत को लेकर सिटी कोतवाली पहुंच गुहार लगाई। साथ ही शिकायतकर्ता की माने तो आखिर नकली सोना आया कहां से। क्या बैंक नकली सोना गिरवी रखा था। या बैंक किसी कर्मचारी की मिलीभगत नजर आ रही है। या बैंक के द्वारा सोना परीक्षण के लिए रखे सुनार की मिलीभगत है। क्या जब सोने को बैंक गिरवी रखा तब उसकी परीक्षण नहीं की गई थी। यदि नकली सोना की परीक्षण के दौरान गिरवी रखने वाले व्यक्ति को बैंक पैसा क्यो दे दिया। जिम्मेदार आखिर है कौन। देखने वाली बात यह होगी आखिर पुलिस कब तक आरोपी तक पहुंच पाती है। या यूं ही पीड़ित अपनी गुहार को लेकर लगातार दफ्तर दफ्तर भटकते रहेंगे…..।