नशे के विरुद्ध एवं बाल अधिकार संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 3 फरवरी को…

सूरजपुर. एक युद्ध नशे के विरुद्ध एवं बाल अधिकार संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में 3 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें कोटपा एक्ट एवं शैक्षणिक संस्थाओं, सार्वजनिक स्थलों में संबंधित कार्रवाई के प्रावधान, मादक औषधि के विक्रय, शेड्यूल एच एवं एक्स श्रेणी की दवा के संबंध में कानूनी प्रावधान, नशे के फलस्वरूप बालकों द्वारा किए जाने वाले अपराध एवं जेजे एक्ट की धारा 77, 78 एवं एनडीपीएस के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही, नशे के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम में मीडिया की सक्रियता, नशा मुक्ति अभियान में सशक्त सिविल सोसाइटी की भूमिका, अवैध शराब की बिक्री के संबंध में आबकारी विभाग द्वारा किए जाने वाली कार्यवाही, नशा उन्मूलन के संबंध में पुनर्वास केंद्र विश्रामपुर की उपयोगिता, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशा पुनर्वास केंद्र की उपयोगिता, मिशन वात्सल्य अंतर्गत सीएनसीपी बालकों के पुनर्वास के प्रावधान के विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी।