गरीबो के राशन पर डाका…रामगढ़ के कई लोगो को 2 माह से नहीं मिला राशन…

बिहारपुर. चांदनी बिहारपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ में गरीब आदिवासी पण्डो जनजाति के लोगों को राशन कार्ड हितग्राहियों का 2 माह से अंगूठा लगवा लिया गया लेकिन राशन चावल चना शक्कर का वितरण नहीं किया गया. कई हितग्राहियों को 6 माह से शक्कर नहीं दिया गया है.राशन संचालक द्वारा गरीब भोले भाले पण्डो जाति के लोगों को धमकी दिया जाता है जहां जाना है, जो करना है, मेरा शिकायत कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता..? आक्रोशित राशन कार्ड हितग्राहियों ने अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के नाम पंचनामा तैयार कर दोनों माह का राशन वितरण कराने की मांग की है समय पर वितरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। हितग्राही धानसाय सिंह, महेन्द्र सिंह, राकेश, लक्ष्मी, नारायण, वैशाखी, रायसिंह, शिवमती, ललिता, सुनीता, भरतलाल, मुन्ना लाल, रामचरित्र, रामलाल, शंकरसिंह, लरंगसाय, महावीर सिंह, देवनारायण सिंह, रामलखन, धनसिंह, फुलबसिया, महावीर सिंह, हिरमनिया, इन्द्रपाल, शिवजबल, साधुशरण, रामचन्द्र सिंह सहित अन्य हितग्राहियों ने पंचनामा तैयार कर राशन दिलाये जाने की मांग की है।