पैरावत में लगी आग…हजारो का सामान जलकर हुआ खाक…

पप्पू जायसवाल

ओडगी. जिले के ग्राम पंचायत खर्रा में शॉर्ट सर्किट से पैरावत में आग लग जाने से हजारो का सामान जलकर खाक हो गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के नंद बाबा गुर्जर के आंगन में पैरा रखा हुआ था वही समीप गाय भैंस बंधे हुए थे रखे हुए थे इसी बीच शॉर्ट सर्किट होने के कारण पैरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा था. पूर्ण हो जाने के बाद बिजली चालू कराया गया तो फाल्ट निकला. जिसके वजह से बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ पैरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहां पर रखा 300 बांस बल्ली, जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लापरवाही बताई जिससे यहाँ घटना हुई है समय रहते ग्रामीण पानी का व्यवस्था नहीं किया गया होता तो बड़ी दुर्घटना हो जाती.