तहसीलदार संघ ने राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौप की..?

ज्ञापन सौपते तहसीलदार संघ

सचिन तायल

सूरजपुर छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ सूरजपुर के द्वारा तहसीलदार संघ ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सूरजपुर को संघ की ओर से पत्र लिखकर अपनी पांच बिंदुओं पर मांगों को दर्शाते हुए तहसीलदारों को सम्मानजनक अन्य समकक्ष अधिकारियों के सामान सातवें वेतनमान आयोग के लेवल 12 की गणना अनुसार वेतन प्रदान किया जाने की मांग रखे हैं

ज्ञापन के अनुसार तहसीलदार प्रशासन के अत्यंत महत्वपूर्ण अंग बनकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के साथ ही कानून व्यवस्था अतिवृष्टि अनावृष्टि अल्प दृष्टि सूखा बाण जनगणना निर्वाचन कार्यपालिका दंडाधिकारी के रूप में सो पंचनामा शक्ति की कार्यवाही करना जन समस्या निवारण शिविरों में प्रकरणों एवं समस्याओं का निराकरण राजस्व वसूली शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन निरीक्षण एवं परीक्षण करना प्रोटोकॉल अंतर्गत वीआईपी ड्यूटी के साथ ही जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण कड़ी भूमिका निभाते हैं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शासन के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के समय अनुकूल एवं गुणवत्तापूर्ण में सहभागी बनकर कार्य करते हैं

परंतु वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत लंबे अरसे से वेतन में सुधार नहीं होने के कारण कार्य स्थल पर अन्य समकक्ष अधिकारी की तुलना में वेतन कब मिलने के कारण उपेक्षित एवं हीन भावना से ग्रस्त हैं वेतन में सुधार कर तहसीलदारों को सम्मानजनक व अन्य समकक्ष अधिकारियों के समान सातवें वेतनमान आयोग के लेवल 12 की गणना अनुसार वेतन प्रदाय किए जाने हेतु अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पत्र द्वारा अपनी मांग रखी है छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया तथा तहसीलदारों की कार्य की प्रकृति जिम्मेदार आदि के दृष्टिगत वेतन विसंगति को दूर कर वेतन में सुधार करते हुए सम्मानजनक व अन्य समकक्ष अधिकारियों के सामान सातवें वेतनमान आयोग के लेवल 12 या समकक्ष अनुसार वेतन प्रदाय किए जाने की मांग किए हैं इसके अलावा संघ के माध्यम से राजस्व न्यायालय में व्याप्त संसाधनों की कमी को दूर करने हेतु भौतिक व मानव संसाधन की मांग नायब तहसीलदार को राजपत्रित का दर्जा पदोन्नति में टाइम स्केल अनुसार लाभ दिए जाने सहित शासकीय आवास वाहन की उपलब्धता निवेदन करते हुए मांग पत्र प्रस्तुत किए हैं इस दौरान तहसीलदार प्रतापपुर प्रतीक जायसवाल सूरजपुर संजय राठौर नायब तहसीलदार सुशील शुक्ला लटोरी तहसीलदार रामानुजनगर उमेश कुशवाहा नायब तहसीलदार सूरजपुर श्रीमती अंकिता तिवारी तहसीलदार ओड़गी शालिक राम गुप्ता तहसीलदार भैयाथान ओपी सिंह ज्ञापन सौंपते उपस्थित थे