राजेश सोनी.
सूरजपुर. नगर में चोरो के हौसले सातवे आसमान में है लगातार हो रही चोरी से नगर के लोग परेशान तो है, हद तो यह है कि कोतवाली के ठीक सामने की दुकान की ताला तोड़कर हजारों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की करनी कथनी की पोल खोल दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के सामने व आसपास की दो दुकानो पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. गुरुवार की रात चोरों ने कोतवाली के ठीक सामने कन्हैया पान कार्नर पर धावा बोला. दुकान के अंदर अलमारी में रखा पान मसाला व सिगरेट सहित गल्ला में रखा 5 हजार रुपये गायब मिला। दुकान संचालक के मुताबिक नगदी व करीब 50 हजार रुपए का सामान गायब था. तो वही शुक्रवार की रात वही समीप के पंचर दुकान में चोरो ने ताला तोडकर हवा भरने वाले महंगे पार्ट को पार कर दिया. बहरहाल दुकान संचालको ने चोरी की वारदात की सुचना कोतवाली पुलिस दे दी है फिलहाल कोतवाली थाने के आसपास चोरी की वारदात से लोग भयग्रस्त है तो वही इस चोरी की घटना पुलिस की रात्रिकालिन गस्ती की पोल खोल दी है.
