जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में लुण्ड्रा ब्लॉक की टीम प्रथम स्थान…राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित…

उदयपुर. रामगढ़ में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । लुण्ड्रा ब्लॉक की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का कर लिया है। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में राजनाथ सिंह जिला पंचायत सदस्य, भोजवंति सिंह जनपद अध्यक्ष नीरज मिश्रा जनपद उपाध्यक्ष,  सरिता महंत जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, रोहित टेकाम, रामनगर सरपंच ललिता टेकाम, नीला बाई सरपंच पूटा प्रभारी कलेक्टर विश्वदीप एसडीएम शिवानी जायसवाल, मनीष सूर्यवंशी तहसीलदार, सीईओ पारस पैकरा, पुरातत्व विभाग से डॉक्टर मोहन साहू की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया । सभी 7  ब्लॉक अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर,  लुण्ड्रा, बतौली,सीतापुर मैनपाट की टीमों ने दोपहर 12:00 से रात 8:00 बजे तक रामायण गायन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाते हुए शानदार प्रस्तुति दी। सर्वाधिक 72 अंकों के साथ निर्णायक मंडल दिनेश मिश्रा की टीम ने लुण्ड्रा ब्लॉक की टीम को विजेता घोषित किया । उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त लुण्ड्रा की टीम को ₹50 हजार की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उदयपुर जनपद के रामायण मंडली के नोडल अधिकारी बीरबल सिंह श्रीकांत अनिल कश्यप कमलेश तथा अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।