छत्तीसगढ़ के 90 सीटो में चुनाव लड़ेंगी आम आदमी पार्टी… दोनों पार्टी को करेंगे बेनकाब…

जांजगीर-चांपा. दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर छत्तीसगढ़ मे है छत्तीसगढ़  मे आप आदमी पार्टी के स्थिति को मजबूत करने के लिए दिल्ली विधायक और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा जांजगीर चाम्पा जिला के दौरा मे पहुचे और उन्होंने मिडिया से चर्चा करते हुए आगामी चुनाव की तैयारी के विषय मे जानकारी दी और कांग्रेस, भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए इस बार चुनाव मे 90 सीटों मे अपना प्रत्याशी उतारने जा दवा किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा  ने कहा कि अभी प्रदेश भर मे जा कर लोगो से उनकी प्रतिक्रिया ली जा रही है, इसके बाद रायपुर मे बड़ा जन सभा कर राज्य सरकार के 5साल के कार्यकाल के भ्र्ष्टाचार और बीजेपी के 15 साल मे हुए घोटालो को जनता के बीच रखने का एलान किया, उन्होंने कहा प्रदेश कि जनता दोनों पार्टी से परेशान है और आप पार्टी कि ओर एक मजबूत और सशक्त सरकार लाने की चाहत देख रही है, हमारी सरकार छत्तीसगढ़ मे भी दिल्ली जैसी सुविधा देने उपलब्ध कराएगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेता की लगातार हो रही उपेक्षा के कारण उनका नई पार्टी मे जाने की सुगबुगाहट चल रही है, वही आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रदेश के दौरा कर राजघरानो से भी मेल मुलकात कर रहे है और कौन आएगा और कौन चुनाव लड़ेगा इसका खुलासा किया बिना ही इस बार छत्तीसगढ़ के चुनाव मे आम आदमी पार्टी का अहम् रोल रहने का दवा करते नजर आ रहे है।