बसदेइ और खडगवा कला गौठान में लेयर बर्ड यूनिट का संचालन…

सूरजपुर.  जिला खनिज न्यास निधि से सूरजपुर जिले के तीन गौठानों में ग्राम बसदेइ विकास खण्ड सूरजपुर, ग्राम पंचायत खोपा विकास खण्ड भैयाथान, ग्राम खड़गवा कला विकास खण्ड प्रतापपुर में लेयर बर्ड यूनिट की स्थापना की गई जिसमे बसदेइ एवं खड़गवा कला में यूनिट का संचालन प्रारंभ हो चूका है । प्रत्येक यूनिट की क्षमता 1000 बर्ड की है इसमें ली गई मुर्गिया द्वारा लगभग एक सप्ताह बाद अंडा प्रदाय करना प्रारंभ होगा। जो 72 सप्ताह तक प्रतिदिन  प्रति बर्ड एक अंडे का विमोचन किया जावेगा ।लेयर बर्ड प्रोजेक्ट में मुर्गिया परतों में रखी जाती है। इनके केज से ही पानी पीने, चारा लेने और अंडा संग्रहण के अलग-अलग स्त्रोत बने होते हैं। इन यूनिट का संचालन प्रत्येक गौठान में संलग्न महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है.