चरित्र को लेकर पत्नी की हत्या…आरोपी पति गिरफ्तार…

सूरजपुर. चरित्र शंका को हुए वाद-विवाद में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा. पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर की है जहा के रहने वाले उमेश देवांगन ने पत्नी हुलशिया को शनिवार को हत्या कर जयनगर थाने पहुचकर पत्नी की अज्ञात कारण से मृत्यु होन बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्यात्मक होना लेख किए जाने पर धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस की जाँच विवेचना में पाया गया कि मृतिका और उसका पति का पूर्व में चरित्र शंका को लेकर वाद-विवाद होता रहता था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी उमेश देवांगन से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि शनिवार की रात पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए वाद-विवाद होने पर गुस्से में आकर पत्नी का बाल पकड़कर खेत के पास बने पत्थर के दिवाल में टकराकर हत्या करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी उमेश देवांगन 40 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर, थाना जयनगर को गिरफ्तार कर जे ल्भेज दिया है.