बिहारपुर. जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत मोहरसोप में पिछले 1 सप्ताह से लगातार 9 जंगली हाथियों का दल बनखेतापारा, मचबंधा पारा व टुठीयापारा में लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों का अरहर, गेहूं,जैव,आलू सहित अन्य फसल को खाकर रौंदकर चौपट कर रहा है वही गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर क्षेत्र से हमेशा गायब रहते हैं वही बैकुंठपुर कार्यालय से ही क्षेत्र का ड्यूटी निभाते हैं। वहीं वन विभाग बिहारपुर के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को कोई सहयोग प्रदान नहीं कर रहे है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। वही बीती रात ग्राम पंचायत मोहरपोप के टुठीयापारा के मोती लाल यादव के दो बछड़ों को जंगली हाथी ने सुड़ से पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। पुरे मम्मले की जानकारी वन विभाग के बीट गार्ड को दिया लेकिन शाम हो गई अभी तक कोई नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि बिहारपुर क्षेत्र में पिछले 5 महीनों से जंगली हाथियों का डेरा है। 50 से अधिक ग्रामीणों का घर तोड़फोड़ किए हैं वही सैकड़ो किसानों का फसल को खाकर चौपट कर दिए, पिछले सप्ताह किसान कन्हैया लाल प्रजापति, मानिकचंद प्रजापति, लक्ष्मण साहू, रामकृपाल साहू, शालिकराम साहू, विजय यादव, राजमन साहू सहित कई किसानों का फसल को खाकर चौपट कर दिया था। उक्त मामले में वनक्षेत्राधिकारी मेवा लाल पटेल से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि छुट्टी में हूं, गुप्ता जी को प्रभार दिया हूं वही अभी देखरेख कर है।
