6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका…

बेमेतरा. जिला मुख्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के तत्वधान पर आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता धरने पर बैठे। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। संयुक्त मंच ने बताया कि उनकी 6 मांगे है जिसमे आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ताओं के रिक्त पद पर शत प्रतिशत एवं कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति दिए जाने विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन की मांग, आगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूल में प्राइमरी शिक्षक का दर्जा एवं वेतन दिए जाने की, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बराबर समान काम का समान वेतन दिए जाने की, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख एवं सहायिका को 3 लाख रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त राशि दिए जाने और मानसिक पेंशन ग्रेजुएटी वास समूह बीमा योजना लागू करने की मांग, प्रदेश स्तर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद को तत्काल भरने की पोषण ट्रैक व अन्य कार्य के लिए मोबाइल नेट चार्ज मोबाइल पर कार्य का दबाव ना करने की मांग, छत्तीसगढ़ सरकार 2018 के चुनावी घोषणा में किए जाने वाले सभी बातों को पूरा करने की मांग की है उक्त मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। देखने वाली बात यह होगी आखिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की मांग क्या छत्तीसगढ़ सरकार पूरा कर पाती है या यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे।