ऑन लाईन सट्टा महादेव एप पर कार्यवाही…9 आरोपियों से 3 लेपटॉप, 15 मोबाईल बरामद… 

दुर्ग. जिले में महादेव आन-लाइन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक के निर्देश पर टीम बनाकर महादेव आई डी.एम के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना दुर्ग की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सड़ा कारोयारियों के कारवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान आन लाइन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के एक फ्लैट में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई जहा विशेष टीम ग्रेटर नोएडा (उ.प्र.) के लिये रवाना की गई, टीम द्वारा  सूचना के आधार पर एलेस्टोनिया अपार्टमेन्ट, ग्रेटर नोएडा के 9वी मंजिल पर एक किराये के फ्लैट में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा लॉयन 15 ब्रांच के 05 पैनल 1.Lion-ex, 2.99-ex, 3. Laser-247, 4. Betbhai- 19. 5. Sky-ex का संचालन कर रहे 09 आरोपियों को पकड़ा गया उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लेपटॉप, 15 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।