गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर. प्रतापपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना 1 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर पुलिस की टीम ने शांतीनगर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित देवेश सिंह 30 वर्ष निवासी ग्राम टेंठघिंचा, थाना कांसाबेल जिला जशपुर एवं सुरदास नारायण प्रजापति पिता असमू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम महुआडीह, थाना बगीचा, जिला जशपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।