धर्मांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन…

सूरजपुर. सर्व हिंदू समाज जिला सूरजपुर के आह्वान पर कोतवाली के सामने हिंदू समाज के लोगों ने धर्मांतरण व नारायणपुर जिले में जनजाति समाज पर किए गए हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन किया एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्म परिवर्तन के लिए हिंदू समाज पर अनेक हथकंडे अपनाकर समाज में द्वेष फैलाने की जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई परिणाम स्वरूप नारायणपुर जिले में एक पक्ष को भयभीत करने के उद्देश्य से दुसरे पक्ष ने जनजाति समाज के लोगों पर आक्रमण कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया इसमें समाज के अलावा प्रशासन के लोग भी घायल हुए फिर भी शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया इसके विपरीत जनजाति समाज के ऊपर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की भांति सूरजपुर जिले में भी धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है जिससे संपूर्ण हिंदू समाज आक्रोशित है,आज धरना स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि सभी प्रकार के जात समाज के प्रमुख लोग उपस्थित होकर घटना का निंदा किए एवं धर्मांतरण के खिलाफ ठोस कार्यवाही न होने पर आगे और उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दिया गया साथ ही यहां भी अप्रिय घटना होने का आशंका व्यक्त किया गया। धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।धरना प्रदर्शन में समाज प्रमुखों के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।