ट्रांसफार्मरों से कापर वाईडिंग तार चोरी मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर. जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रांसफार्मरों से कापर वाईडिंग तार चोरी मामले में 8 आरोपियों को जिला कोरिया, कोरबा, पेन्ड्रा व रामानुजनगर के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामले की जानकारी इस तरह है दिनांक 19.09.22 को विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री दिलीप कोसले ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.09.2022 के रात्रि में ग्राम खजूरी पटेलपारा में लगे 16 केव्ही ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी ले गए है। जिस पर धारा 379 भादसं व 136 विद्युत अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 07.02.2023 को विद्युत कार्यालय प्रेमनगर के श्रीराम सिंह पावले ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 फरवरी के मध्य रात्रि ग्राम केदारपुर तुम्माठिहईपारा में लगे 16 केव्ही ट्रान्सफार्मर से कापर वाईडिंग तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए है। जिस पर थाना प्रेमनगर में अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 379 भादसं व 136 विद्युत अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह थाना रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर और महेशपुर में लगे ट्रांसफार्मर के कापर वाईडिंग तार चोरी मामले में थाना रामानुजनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए थाना प्रेमनगर व रामानुजनगर की संयुक्त पुलिस टीम गठित किया गया था। आरोपियों पतासाजी व विवेचना के साथ घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए तकनीक की मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि खड़गवां जिला कोरिया निवासी प्रमोद एवं आलोक केरकेट्टा की गतिविधियां संदिग्ध है और घटना के पूर्व दोनों वहां कई बार घुमते हुए देखे गए है। सूचना के आधार पर दोनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि धनफेर सिंह, उद्यान सिंह, राजेश तिग्गा व संजय कुर्रे, शिवम सोनवानी व गोरेलाल के साथ मिलकर ग्राम खजूरी पटेलपारा, ग्राम केदारपुर तुम्माठिहईपारा में लगे ट्रान्सफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी किए है। पुलिस की और कड़ी पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि थाना रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर और महेशपुर में लगे ट्रांसफार्मर के कापर वाईडिंग तार को भी चोरी किए है। बहरहाल मामले में आरोपी (1) आलेक केरकेट्टा पिता रामा केरकेट्टा उम्र 35 वर्ष (2) प्रमोद पिता स्व. राजनाथ उम्र 32 वर्ष (3) धनफेर सिंह पिता नोहर साय उम्र 30 वर्ष (4) उद्यान सिंह पिता रामलाल उम्र 29 वर्ष निवासी इंदरपुर, थाना खड़गवा, जिला कोरिया (5) राजेश तिग्गा पिता उमय लाल तिग्गा उम्र 22 वर्ष निवासी मातिन दाई, थाना पेन्ड्रा, जिला पेण्ड्रा (6) संजय कुर्रे पिता स्व. नारायण कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम परमेश्वरपुर, थाना रामानुजनगर (7) शिवम सोनवानी पिता स्व. शंकरलाल उम्र 25 वर्ष (8) गोरेलाल सोनवानी पिता स्व. हीरालाल उम्र 31 वर्ष दोनों निवासी ग्राम दुलारपुर, थाना पासान जिला कोरबा को पकड़ा गया जिनके निशानदेही पर चोरी का क्वाईल कापर वाईडिंग तार 15 किलो कीमत करीब 28 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल और अन्य आलाजरब जप्त कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।