सूरजपुर. कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भैयाथान के आदेशानुसार मां बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ में दान स्वरूप प्राप्त आभूषणों का सत्यापन हेतु निर्देशित करने पर आज जनपद पंचायत ओड़गी में विगत वर्ष 2016 से 9 फरवरी 2023 तक में प्राप्त सोना एवं चांदी आभूषणों का अवलोकन एवं सत्यापन कार्य विडियोग्राफी के साथ किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान श्री सागर सिंह राज,तहसीदार ओड़गी सालिक राम गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओड़गी रणवीर साय, लोक न्यास कुदरगढ़ के आजीवन सदस्य राजेश तिवारी, अवधेश गुर्जर, थाना प्रभारी ओड़गी, मोहन राजवाड़े. संतोष सिंह, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), राकेश चौबे जनपद पंचायत ओड़गी, निवासचंद्र कुशवाहा, जगनारायण कुर्रे (लोकन्यास कुदरगढ़), राहुल सोनी के द्वारा माप-तौल कराया गया तत्पश्चात् आभूषणों को सील बंद पेटी को स्ट्रांग रूम में अभिरक्षा में रखा गया।