एमएसएमई सपोर्ट कार्यशाला का आयोजन…अच्छे कैरियर एवं व्यवसाय के लिए करें सही समय में निर्णय – सीईओ सुश्री कोसम

सूरजपुर. जिला के एमएसएमई उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने एवं छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देने हेतु  शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज, सूरजपुर में एमएसएमई सपोर्ट हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना(पीएमएफएमई), औद्योगिक नीति 2019-24 एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम ने संबोधित करते हुए कहा कि यही समय है निर्णय लेने का, कि क्या करना है। देश बनता है व्यापार से किसानों से। उन्होंने कहा कि यदि आपने ठान लिया तो आपके बात, आपके विचार, आपके काम दिखना चाहिए। आपको निर्णय लेना है कि किस तरफ जाना है, जोश  जूनून, दृढ़ता दिखना चाहिए। आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है, चाहे नौकरी करके, चाहे स्वरोजगार स्थापित करके। सीईओ सुश्री कोसम ने उपस्थित जनों को अच्छे कैरियर एवं व्यवसाय के लिए मोटिवेट किया। कार्यशाला में सीबू ईपेन, अग्रणी जिला प्रबंधक ने वित्तीय ऋण संबंधी जानकारी दी। सफल उद्यमी श्री कटलारिया उद्योग संघ सदस्य ने भी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में कलवंत गोयल, अध्यक्ष जिला लघु उद्योग संघ, शिवम ओझा, चार्टर्ड एकाउंटेंट, नरेन्द्र कुमार बुआडे, प्राचार्य पाॅलिटेक्निक, डाॅ. ओम प्रकाश, प्राचार्य वेटनरी पॉलिटेक्निक, सूरजपुर एवं उद्योग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।