राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमिनाशक एल्बेंडाजाॅल दवा खिलाकर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ…

सूरजपुर.   शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में आज 01 से 19 वर्षीय बच्चों (छात्रों) को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजाॅल मुख्य अतिथि राम कृष्ण ओझा अध्यक्ष भारतीय रेड-क्रास सोसायटी के द्वारा बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 01 से 19 वर्षीय बच्चों किशोर, किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजाॅल स्कूल, काॅलेज एवं आंगनबाडी केन्द्रों में खिलायी जायेगी। एल्बेंडाजाॅल की खुराक 01 से 02 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 03 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली खिलायी जायेगी। जिला में कुल 319248 बच्चों, किशोर, किशोरियों (01 से 19 वर्ष) के बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाई जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह, जिला नोडल अधिकारी डाॅ. दीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत कुमार नायक, स्कूल के प्राचार्य श्री लेफ सिंह, व्याख्याता श्री आर.डी. सिंह, मोहम्मद नसीम, श्री दयानंद चौबे प्रधान पाठक, गुलाब सिंह साहू शिक्षक, जिला समन्वयक शुभम कुमार ओझा, सी.के. महेश्वरी, विलियम केरकेट्टा एवं स्कूल के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।